Coffee Par Kurukshetra: क्या मोदी दिलजीत में पंजाब विजय देखते हैं?
मशहूर पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को नए साल के मौके पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। जिसके बाद से विरोधी खेमे में हड़कंप देखने को मिल रहा है और ट्रोलर भी ट्रोल करने में पीछे नहीं है..अब इस मुलाकात को लेकर लोग कैसे देख रहे हैं ये चर्चा का विपषय बना हुआ है?