Coffee Par Kurukshetra : भारत में इज़रायल के विरोध में क्यों सड़कों पर मुसलमान ?
इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के सुप्रीम लीडर हसन नसरल्लाह के मारे जाने पर भारतीय मुसलमान गमजदा हैं..खासतौर पर शिया मुसलमान...शिया मुसलमान सड़कों पर उतरे..विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं..सवाल ये उठता है.. भारत में नसरल्लाह को मसीहा क्यों कहा जा रहा है ?