ताले बनाने के बाद, अब अलीगढ़ भारतीय सीमा को भी करेगा सुरक्षित: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि अभी तक अलीगढ़ का नाम तालों के लिए जाना जाता था जिससे घरों और दुकानों की रक्षा होती है लेकिन अब 21वीं सदी में ‘यह मेरा अलीगढ़ हिन्दुस्तान की सीमाओं की रक्षा करने वाले उत्पादों के निर्माण के लिए भी’ जाना जाएगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत एक रक्षा आयातक की छवि से उबर रहा है और रक्षा निर्यातक की एक नई पहचान की ओर बढ़ रहा है।