Hindi News वीडियो आज की बात आज की बात: काबुल एयरपोर्ट के पास आज किसने आत्मघाती हमला कर बेगुनाहों को मारा?
आज की बात: काबुल एयरपोर्ट के पास आज किसने आत्मघाती हमला कर बेगुनाहों को मारा?
Updated on: August 26, 2021 23:36 IST
अफगानिस्तान को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन ने आज हमले की जो आशंका जताई थी वही हुआ है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार काबुल एयरपोर्ट पर दो धमाके हुए हैं। पहला धमाका एयरपोर्ट के Abbey गेट पर हुआ और दूसरा ब्लास्ट बैरोन होटल के पास हुआ। इन हमलों में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 120 लोग घायल हुए हैं।