आज की बात: होली के बाद कोरोना का खतरा कहां बढ़ गया?
देशभर में कोरोना की सेकेन्ड वेब शुरू हो चुकी और मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज होली पर कई शहरों से ऐसी तस्वीरें आई जो बेहद डराने वाली हैं। कोरोना के खतरे के बाद भी कई शहरों में हजारों लोग घरों से बाहर निकले और सड़कों पर होली मनाई। बिना मास्क के हजारों लोग सड़कों पर डांस करते दिखे। मथुरा, वृन्दावन, प्रयागराज, शाहजहांनपुर और उज्जैन समेत कई शहरों में जो भीड़ जुटी उसकी वजह से यहां कोरोना विस्फोट का खतरा बढ़ गया है।