आज की बात: स्कूल खुलने पर क्या बच्चे कोविड से सुरक्षित रह सकते हैं? क्यों चिंतित हैं माता-पिता?
देश के कई राज्यों में बुधवार को दोबारा स्कूल खुले। कुछ उत्साह और थोड़ी घबराहट के साथ हजारों बच्चे मास्क पहनकर स्कूल जाते नजर आए। स्कूलों में बच्चों ने सामाजिक दूरी समेत अन्य कोविड बचाव नियमों का भी पालन किया। टिफिन साझा करने, 50 फीसदी उपस्थिति और स्कूल जाने के लिए अभिभावकों की मंजूरी जैसे नियमों के साथ दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में स्कूल फिर से खुल गए।