आज की बात: कोविड वैक्सीन के लिए लाखों लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, CoWin ऐप का सर्वर बैठा
देश में 18 से 44 साल के लोगों को एक मई से कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। इसके लिए आज यानी 28 अप्रैल शाम 4 बजे से कोविन पोर्टल ( cowin.gov.in ) पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। लेकिन, रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही कोविन पोर्टल क्रैश हो गया। फिलहाल, कोविन पोर्टल फिर से शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। इस संबंध में आरोग्य सेतू की ओर से ट्वीट किया गया है। आरोग्य सेतू के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है, "कोविन पोर्ट काम कर रहा है। चार बजे एक थोड़ी परेशानी हुई थी, जिसे सही कर दिया गया है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।"