आज की बात: हिजाब विवाद के पीछे पॉलिटिकल एजेंडा, निशाना मोदी-योगी?
हिजाब विवाद के पीछे CFI और उसकी पेरेंट ऑर्गनाइजेशन PFI का हाथ बताया जा रहा है। आज PFI ने राजस्थान के कोटा में डेमोक्रेसी बचाओ के नाम से एक सभा बुलाई। बात तो हिजाब से शुरु की गई लेकिन हिजाब का सहारा लेकर निशाना बनाया गया प्रधानमंत्री मोदी को। मुस्लिम लड़कियों के हक को बहाना बनाया गया लेकिन बात पहुंच गई योगी आदित्यनाथ को गर्मी दिखाने तक। क्या है इसके पीछे का असली मकसद? देखिए आज की बात रजत शर्मा के साथ।