आज की बात: समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक का दावा कितना सच्चा, कितना झूठा?
नबाव मलिक आज समीर वानखेड़े का जो निकाहनामा लेकर आए जो 15 साल पहले का है। उनका आरोप है कि अलग-अलग मजहब के लोगों का निकाह नहीं हो सकता। निकाहनामे में भी उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े है। नबाव मलिक का कहना है कि निकाह के बाद समीर वानखेड़े हिन्दू बन गए, कास्ट सर्टिफिकेट बनवाया और उसके सहारे सेलेक्ट भी हो गए। देखिए आज की बात रजत शर्मा के साथ।