Haqikat Kya Hai: Modi Is No Ordinary Strongman...विरोधी बेचैन
Published : Apr 01, 2024 08:52 pm IST, Updated : Apr 01, 2024 08:57 pm IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कह दिया है..कि अभी तो सिर्फ ट्रेलर है..पिक्चर अभी बाकी है। इस पिक्चर का ट्रेलर ये है..कि अरविंद केजरीवाल तिहाड़ पहुंच चुके हैं। केजरीवाल को 15 दिन के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। बैरक नंबर 2 में रखा गया है। सोचिए ट्रेलर बस इतना है..कि केजरीवाल कह रहे हैं..
