Haqiqat Kya Hai: नरेंद्र मोदी का एक कदम...I.N.D.I अलायंस ख़त्म!
नरेंद्र मोदी की पार्टी के पास एक हाथ में मंडल है और दूसरे हाथ में कमंडल है। और अभी तो 2024 के चुनाव के लिए मोदी की पार्टी शुरु हुई है। अभी तो जनवरी का तीसरा हफ्ता चल रहा है..फरवरी के पहले हफ्ते में बड़ा प्लान आने वाला है।