Haqiqat Kya Hai: मोदी 400 से स्टार्ट..राहुल 40 पर ही साफ?

Updated on: March 20, 2024 23:43 IST
नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के सबसे सक्सेसफुल लीडर हैं..और राहुल गांधी हिंदुस्तान के सबसे फ्लॉप सियासी स्टार हैं। नरेंद्र मोदी की सीटें 272 पर रुकती नहीं हैं...272 पर तो शुरु होती हैं...और इस बार वो 400 के पार पहुंचती दिख रही है। जबकि राहुल की सीटें 72 से ऊपर बढ़ नहीं रहीं.