हक़ीक़त क्या है: क्या ओवैसी को जेल भेजेंगे योगी?

Updated on: November 23, 2021 21:39 IST
आज योगी आदित्यनाथ जबर्दस्त एग्रेसिव थे। आज योगी ने ओवैसी को भी नहीं छोड़ा और अखिलेश यादव को भी लपेटा। योगी के अटैक पर अखिलेश ने कुछ नहीं बोला और ओवैसी भी खामोश रहे। कानपुर से योगी ने ओवैसी को लास्ट वॉर्निंग दे ही दी। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री ने ऐसी बात कही जिससे अखिलेश यादव को भी मिर्ची लगी।