हकीकत क्या है | CBI कल अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा से करेगी पूछताछ
अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को कल पूछताछ के लिए सम्मन किया है। आज अभिषेक बेनर्जी की पत्नी से उनके घर पर पूछताछ करना चाहती थी सीबीआई उसका सम्मन लेकर उनके घर गई थी सीबीआई लेकिन आज पूछताछ में उनकी पत्नी शामिल नहीं हुई। अभिषेक की पत्नी से कोयला घोटाले में अब कल पूछताछ होगी।