A

कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली के AIIMS और RML अस्पताल में 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए

देश में कोरोना संकट के बीच केंद्र और राज्य सरकारें ऑक्सीजन की कमी के खिलाफ भी एक मुश्किल लड़ाई लड़ रही हैं। दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की जान लगातार जा रही है। इस बीच राजधानी दिल्ली के दो अस्पतालों में बुधवार से हाई कैपिसिटी वाले दो ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत हो रही है।कोविड के मामलों में उछाल और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए देश में 500 मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए पीएम केयर्स फंड से राशि आवंटित की गई है। इन संयंत्रों को तीन माह में लगाए जाने की योजना है।