Hindi News वीडियो मनोरंजन आयुष्मान खुराना ने क्यों गाया 'Dil Dil Pakistan'? जानिए क्या है पूरा मामला
आयुष्मान खुराना ने क्यों गाया 'Dil Dil Pakistan'? जानिए क्या है पूरा मामला

Updated on: February 02, 2024 15:13 IST
बीते दो-तीन दिनों से Ayushmann Khurrana लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. उनकी एक पुरानी क्लिप अचानक से वायरल हो गई है. उसी के चलते उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. वायरल क्लिप में आयुष्मान Dil Dil Pakistan गाना गा रहे हैं. कुछ लोगों को लगा कि ये नया वीडियो है.