KBC 15 को मिला season का पहला crorepati , Punjab के इस युवा ने रचा इतिहास
'कौन बनेगा करोड़पति' का 15th सीजन 14 अगस्त 2023 से शुरू हो गया है। शो में कई कंटेस्टेंट शानदार तरीके से perform करते हुए बड़ा अमाउंट जीत रहे हैं। अभी तक शो को कोई भी कंटेस्टेंट ऐसा नहीं मिला था जिसने एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम की हो।