Tara Singh को इन बच्चियों ने बंधी राखी, फिर Tara Singh ने जो गिफ्ट दिया, खुशी से झूम उठी बच्चियां
तारा सिंह के रोल ने सबके दिल में एक बार फिर जगह बनाई है..जहां हर तरफ सनी देओल को फिल्म के लिए खूब प्यार मिल रहा है..तो वहीं दूसरी तरफ राखी के खास फेस्टिवल के बीच एक्टर ने एक थिएटर में पहुंचकर लोगों से राखी बंधवाई और उनके साथ ढेर सारी बातें भी की.