फिल्म 'RRR' से राम चरण, NTR जूनियर और एस एस राजामौली ने की इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत
एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू के जीवन पर आधारित है। राम चरण जहां सीताराम की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं जूनियर एनटीआर आरआरआर में कोमाराम की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म से जुड़े चर्चित कलाकारों ने इंडिया टीवी के संग खास बातचीत में अपना एक्सपीरियंस साझा किया है।