Neetu Kapoor ने किया कंफर्म, कल होगी Ranbir और Alia की शादी
अभी तक नीतू कपूर Ranbir-Alia की शादी के लिए इनकार करती दिख रही थीं, लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि कल दोनों की शादी है. इस शादी का आयोजन Mumbai में Vastu building में किया जाएगा. इस दौरान उनके साथ Riddhima Kapoor भी थी और उन्होंने भाभी Alia कि तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि आलिया बहुत क्यूट और प्यारी है.#RanbirWedding #AliaWedding #IndiaTV