A

मॉब लिंचिंग पर 49 हस्तियों के खत पर बढ़ा बवाल

मॉब लिंचिंग पर 49 हस्तियों के खत पर बवाल बढ़ गया है। अब देश की 61 हस्तियों ने नई चिट्ठी लिखी है। कंगना रनौत, प्रसून जोशी और मधुर भंडारकर जैसी हस्तियों ने मॉब लिंचिंग के नाम पर मोदी सरकार का पक्षपाती विरोध और झूठ बोलने का आरोप लगाया है।