OTT डेब्यू के लिए 'Your Honor 2' वेब सीरीज को क्यों चुना गुलशन ग्रोवर ने, जानिए उन्हीं से
बॉलीवुड के 'बैड मैन' कहे जाने वाले गुलशन ग्रोवर ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज का नाम 'Your Honor 2' है। अभिनेता ने बताया कि ये वेब सीरीज उनके लिए बहुत खास है क्योंकि कई ऑफर्स के बाद उन्होंने इस वेब सीरीज को चुना। जानिए इसे चुनने की क्या है वजह।