A

अपनी पहली Film के लिए Anil Kapoor को उधार लेने पड़े थे पैसे, जानिए Actor के अनसुने किस्से | Birthday

बॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार अनिल कपूर जो 64 साल की उम्र में भी लोगों का अपनी एक्टिंग और लुक्स से दिल जीत रहे हैं। हाल ही में आपने एनिमल में इनकी एक्टिंग देखी होगी। गजब तरह से पूरी मूवी में इन्होनें एक्ट किया। इस फिल्म में एक्ट करने के लिए उन्होनें 2 करोड़ चार्ज किए थे।