आलिया कैसे कर लेती हैं ऐसे किरदार!
गंगूबाई का ट्रेलर देखने के बाद शायद अधिकतर लोग आलिया से पूछना चाहते होंगे कि आलिया कैसे कर लेती हो? इस पर आलिया का कमाल का जवाब मिला। साथ ही उनके घर पर किन मुद्दों पर बातचीत होती है। इस पर आलिया ने काफी कुछ बताया है।