मुंबई में क्रूज में चल रही रेव पार्टी मामले में 3 महिलाओं को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया
इस मामले में एनसीबी का बयान भी सामने आया है। एनसीबी के डायरेक्टर एसएन प्रधान ने कहा है कि 'आरोपी फिल्म स्टार हो या फिर उद्योगपति, सब पर कार्रवाई होगी। नाम कितना भी बड़ा क्यों न हो, कार्रवाई जरूर होगी। ये कार्रवाई आगे भी होगी।' एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में हिरासत में लिए गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। हिरासत में लिए गए लोगों में आर्यन खान के अलावा अन्य की पहचान मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट के तौर पर हुई है।