अबकी बार किस्की सरकार: क्या नमो ऐप पर जनता से सवाल पूछ रहे हैं PM मोदी
यूपी समेत देश के पांच राज्यों में चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.हर पार्टी चुनाव को लेकर सर्वे करा रही है.आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि एक सर्वे पीएम मोदी भी खुद कर रहे हैं.इसके लिए उन्होंने नमो ऐप को चुना है नमो ऐप पर वो जनता से सीधा सवाल पूछ रहे हैं,केंद्र और राज्य में किसका काम अच्छा है.