समाजवादी पार्टी के लोगों ने वोट के लिए मुजफ्फरनगर दंगा करवाया : UP Minister ब्रजेश पाठक
ब्रजेश पाठक ने कहा, 'मैं जब राज्यसभा में था तो एक सुबह मैंने अखबार में खबर देखी कि मुजफ्फरनगर में 55 बच्चे मारे गए। वे बच्चे मुस्लिम समाज के थे। मैंने इस मामले को संसद में जीरो ऑवर में उठाया। मुस्लिम समाज के वे बच्चे दंगे के बाद शरणार्थी शिविर में रह रहे थे। 55 बच्चे एक दिन में मारे गए थे, कौन जिम्मेदार है? समाजवादी पार्टी के लोगों ने वोट के लिए दंगा कराया। हमारी बहन-बेटी को किसी मुस्लिम समाज के बच्चे ने छेड़ा था। यदि उसपर कार्रवाई हो जाती तो कुछ नहीं होता। यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर ने हत्यारों को छुड़ाने का काम किया। उसके बाद जब दंगा फैला तो दंगाइयों को प्रमोट करने का काम किया गया।'