Bike Reporter: मेरठ की गलियों से रिपोर्ट...भगवा को फुल सपोर्ट!
मेरठ से बीजेपी ने अरुण गोविल को टिकट दिया है...सपा ने दो कैंडिडेट बदले अब सुनीता वर्मा उम्मीदवार हैं...बीएसपी ने देववृत त्यागी को उम्मीदवार बनाया है....मेरठ में 5 विधानसभा, 3 पर बीजेपी, 2 पर एसपी का कब्जा........बीजेपी 2009,14 और 19 में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है.....