Exclusive | भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड में अपना फुटवर्क सुधारने की जरूरतः सौरव गांगुली
इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन ने पहले टेस्ट मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया। सैम करन ने दूसरे दिन लंच से पहले मात्र 76 के स्कोर पर भारत के तीन बल्लबाजजों को चलता कर टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 287 रन बनाए। मोहम्मद शमी (3/64) ने खेल के दूसरे दिन सैम करन को आउट कर इंग्लैंड को आखिरी झटका दिया। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान और इंडिया टीवी क्रिकेट एक्सपर्ट सौरव गांगुली का मानना है कि इंग्लैंड में रन बनाने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को अपने फुटवर्क में बदलाव करने की जरूरत है।