A

आज करिये राजस्थान के वराह श्याम मंदिर के दर्शन

वराह श्याम मंदिर अपने आप में बेहद खास है | ये मंदिर करीब 500-600 साल पुराना बताया जाता है | मंदिर में अन्य देवी-देवताओं की प्राचीन मूर्तियां भी स्थापित हैं | देश के कोने-कोने से भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं |