विनायकी गणेश चतुर्थी आज, शुभ फल के लिए करें इस महामंत्र का जाप
रेवती नक्षत्र के दौरान विद्या आरंभ, गृह प्रवेश, विवाह, किसी सम्मान समारोह में जाना, देव प्रतिष्ठा इत्यादि कार्य करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है | रेवती नक्षत्र व्यक्ति को सुंदर, तेजवान, चतुर, बुद्धिमान और धन-धान्य से युक्त बनाता है