A

वास्तु के अनुसार घर पर नहीं रखना चाहिए सूखे फूल, होगा नुकसान | 2 अगस्त, 2019

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे पौधों की दिशा के बारे में। घर में अक्सर हम पौधे लगाते हैं और चाहे कहीं भी पौधे लगाएं उनकी संगुध और हरियाली हमें ताज़गी से भर ही देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तुशास्त्र में पौधों को रखने की सही दिशा के बारे में भी बताया गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण और पश्चिम दिशा में हरे पौधे न रखें तो ही बेहतर रहता है। क्योंकि इन दिशाओं में सूर्य की पर्याप्त रोशनी नहीं मिल पाती तो वहीं वास्तु की दृष्टि से पौधों के लिये ये जगह अशुभ मानी गई है। माना जाता है कि इन दिशाओं में पौधे रखने से घर में आर्थिक परेशानी होती है, गातार पैसों की कमी, कामों में असफलता और नकारात्मक माहौल बना रहता है। लिहाज़ा अगर आप घर में पौधे लगाना चाहते हैं तो उन्हें उत्तर या पूर्व दिशा में रखें वो सबसे बेहतर रहती हैं।