वास्तु के अनुसार घर पर नहीं रखना चाहिए सूखे फूल, होगा नुकसान | 1 अगस्त, 2019
वास्तु शास्त्र में आज हम बताएंगे सूखे फूलों के बारे में। घर में रखे गुलदान में हम अक्सर ताजे फूल लगाते हैं लेकिन दो से तीन दिनों बाद वो फूल मुरझाने लगते हैं, सूख जाते हैं। ऐसे में आपको तुरंत उन फूलों को हटा देना चाहिए। घर हो या कार्यालय कभी भी सूखे फूल नहीं रखने चाहिए। इसकी जगह ताजे फूल रखें। इससे आप एक अद्भुत ऊर्जा प्राप्त करेंगे। माना जाता है। कि ताजे फूल लगाने से उनकी ऊर्जा आस पास रहने वाले लोगों को भी मिलती है। ऐसे में अगर सूखे हुए फूल रहे तो नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव उन लोगों पर पड़ने लगता है। आप ऐसे भी समझ सकते है कि किसी बीमार व्यक्ति के कमरे में ताजे फूलों का गुलदस्ता रामबाण साबित हो सकता है तो वहीं सूखे हुए फूल उनके लिये विष की जगह ले सकते है।