वास्तु शास्त्र: घर या प्लॉट की बनावट किस तरह पिता-पुत्र के संबंधों पर असर डाल सकती है | 19 अगस्त, 2019
अगर आपका प्लॉट उत्तर व दक्षिण दिशा की ओर से संकरा और पूर्व व पश्चिम दिशा में लंबा हो तो ऐसी जगह को सूर्यभेदी कहा जाता है। और मकान व प्लॉट की यहीं संरचना वास्तु शास्त्र के मुताबिक पिता-पुत्र के संबंधों के लिए अच्छी नहीं मानी जाती।