A

Vastu Tips: रात के समय झाडू लगानी पड़े तो आप क्या कर सकते हैं | 10 अगस्त, 2019

आज हम आपको बताएंगे कि अगर किसी भी कारणवश आपको रात के समय झाडू लगानी भी पड़े तो आप क्या कर सकते हैं। कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि आपको सूर्यास्त के बाद ही झाड़ू लगाने का समय मिल पाता है या फिर आप कहीं से घूमकर कई दिनों के बाद रात को घर पहुंचते हैं और घर में धूल जमी होती है तो रात को ही झाडू लगानी पड़ती है। ऐसे में आप झाडू लगाएं तो कूड़े या मिट्टी को घर के बाहर न फेंके, बल्कि घर के भीतर ही कूड़ेदान या किसी एक जगह पर इक्ठ्ठा कर दें। माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद घर की मिट्टी बाहर फेंकने से लक्ष्मी घर से बाहर चली जाती है। और घर में दरिद्रता का वास होता है।