A

आज करिए त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के पवित्र दर्शन

आज करिए त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के पवित्र दर्शन । यह मंदिर महाराष्ट्र के नासिक शहर में स्थित त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग को बहुत पवित्र माना जाता है। माना जाता है यह स्थान प्राचीन काल में गौतम श्रृषि की तपोभूमि था। अपने पर लगे गौहत्या के पाप को मिटाने के लिए उन्होंने यहां शिव जी का तप कर गोदावरी का उदगम करवाया था।