A

श्राद्धादि अमावस्या आज, जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से अन्य शुभ मुहूर्त

सुबह 7 बजकर 38 मिनट से अमावस्या तिथि लग गई है। यह अमावस्या 2 दिनों की होगी लिहाजा आज श्राद्धादि की अमावस्या और कल के दिन स्नानदान की अमावस्या मनायी जायेगी | भाद्रपद में पड़ने वाली इस अमावस्या को कुशोत्पाटिनी या कुशाग्रहणी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है |