A

वास्तु शास्त्र: होली जलाने के बाद होली की राख घर के आग्नेय कोण, यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए

वास्तु शास्त्र: होली जलाने के बाद होली की राख घर के आग्नेय कोण, यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए | क्योंकि आग्नेय कोण का संबंध अग्नि तत्व से है और राख भी अग्नि जलने के बाद ही बनती है। इस दिशा में होली की राख रखने से आपको व्यापार में लाभ मिलेगा।