सामुद्रिक शास्त्र में चर्चा हथेली में स्वास्तिक के चिह्न के होने के बारे में
स्वास्तिक का चिह्न सनातन धर्म का प्रमुख चिन्ह है। हर शुभ काम की शुरुआत स्वास्तिक के चिह्न से ही की जाती है। कोई नया वाहन घर में आया हो या विवाह का कोई काम हो स्वास्तिक का चिह्न बहुत अहमियत रखता है। यह शुभ का संदेश देता है।