सामुद्रिक शास्त्र: हाथों में चन्द्र पर्वत का चिन्ह हैं तो जानिए कैसा है उसका स्वभाव
चंद्र पर्वत का स्थान हाथ में बुध पर्वत के नीचे होता है और बुध पर्वत कनिष्ठिका के नीचे होता है, यानि एक तरह से चंद्र पर्वत भी कनिष्ठिका के नीचे ही होता है. जिस किसी का चंद्र पर्वत पूरी तरह से विकसित होता है, वह व्यक्ति बहुत ही गुणवान और कल्पनाशील होत