A

Samudrik Shastra : जानिए हॉरिजॉन्टल लाइन के बारे में

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिनका ललाट पर सबसे ऊपर शनि क्षेत्र होता है और उसके नीचे गुरु का स्थान होता है। गुरु क्षेत्र में स्थित रेखा को गुरु रेखा कहते हैं। ये शनि रेखा से लंबी होती है। इस रेखा के विकसित होने से व्यक्ति महत्वाकांक्षी, अच्छी नेतृत्व क्षमता वाला, आत्मविश्वासी, स्वतंत्र निर्णय लेने वाला, अधिकार और यश चाहने वाला होता है।#SamudrikShastra #AcharyaInduPrakash #IndiaTv