आज करिए वृन्दावन में स्थित राधा रमण मंदिर के दर्शन
राधा रमण मंदिर वृन्दावन के सबसे पुराने सप्त देवालयों में से एक हैं। इन्हीं सातों पुरातन मंदिरों के चारों ओर लगभग 10 किलोमीटर के मार्ग को परिक्रमा मार्ग कहा जाता है जिसकी प्रदक्षिणा यहां आने वाले सभी भक्त करते हैं। यहां भगवान के एक ही विग्रह को ही कृष्ण और राधा का स्वरूप माना जाता है। इसी कारण इन्हें राधा-रमण कहा जाता है।