A

Pitra Dosh Upaay : पितृदोष लगने की यह हैं 5 सबसे बड़ी वजह, भूलकर भी न करें यह गलती होगा कलह!

हिंदू धर्म में पितरों का विशेष महत्व होता है। किसी घर में पितृ दोष तब लगता है जब उस घर के पितृ नाराज हो जाते हैं। अक्सर अंतिम संस्कार में हुई गलतियां और किसी की असामयिक मृत्यु भी पितृ दोष का कारण बन जाती है। पितृ दोष को ना हटाया जाए तो यह पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है।