आज करिए उदयपुर में स्थित पाला गणेश मंदिर
राजस्थान के उदयपुर में स्थापित इस मंदिर को पाला गणेश मंदिर कहा जाता है। कहा जाता है कि लगभग 500 साल पहले एक चरवाहा अपनी गायों को चराते हुए इस स्थान पर विश्राम के लिए रुका था। इस समय उसने गायों के गोबर से गणेशजी की प्रतिमा बना दी... परंतु रात में भारी बारिश में मूर्ति और उसकी गायें पानी में बह गय। दुखी होकर उसने राजा से मंदिर निर्माण का आग्रह किया।