Hindi News वीडियो भविष्यवाणी Nowroz 2024: क्यों मनाया जाता है पारसी नववर्ष, इस दिन पारसी समुदाय के लोग क्या करते हैं?
Nowroz 2024: क्यों मनाया जाता है पारसी नववर्ष, इस दिन पारसी समुदाय के लोग क्या करते हैं?

Updated on: August 15, 2024 15:56 IST
पारसी नववर्ष जिसे नवरोज के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसा त्योहार है जो नई शुरुआत, खुशी और उल्लास का प्रतीक है। यह त्योहार पारसी समुदाय बड़े उत्साह के साथ मनाता है। नवरोज का मतलब होता है 'नया दिन’ और यह ईरानी नववर्ष का भी प्रतीक है। भारत में यह त्योहार पारसी समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है।