A

Narad Jayanti 2024: May में कब मनाई जाएगी नारद जयंती? जानें Tithi, Shubh Muhurat और Puja Vidhi

नारद जयंती के दिन भगवान नारद की पूजा करने से व्यक्ति को बल, बुद्धि और शुद्धता प्राप्त होती है। वहीं भगवान नारद को प्रथम पत्रकार भी कहा जाता है, क्योंकि इन्होंने तीनों लोकों में सूचना पहुंचाने की शुरुआत की थी। तो चलिए जानते हैं कब है नारद जयंती और क्या है पूजन विधि?