A

Lakhi Mela 2024: क्यों हर साल लगता है खाटू श्याम लक्खी मेला? जानें क्या है इसकी मान्यता

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है खाटू श्याम मंदिर । यह मंदिर देशभर में बेहद प्रसिद्ध है। वहीं, बाबा श्याम के जन्मदिन के अवसर पर यहां एक बड़े मेले का आयोजन किया जाता है, जिसको खाटू श्याम लक्खी मेला के नाम से जाना जाता है। आइए जानते हैं यह मेला कब लगेगा और क्या है इसकी मान्यता।