A

सामुद्रिक शास्त्र में बात करेंगे क्या शरीर की बनावट का किस्मत कनेक्शन | 2 अगस्त, 2019

आज हम चर्चा करेंगे करेंगे विभाजित ठोड़ी वाले लोगों के स्वभाव की। जिनकी ठोड़ी चेहरे को सामने से देखने पर दो भागों में बंटी हुई दिखायी देती है या फिर ठोड़ी के बीच में थोड़ा सा गैप हो तो उन लोगों को कठिन परिश्रम करने वाला माना जाता है। ये दिमाग के साथ-साथ शारीरिक परिश्रम करने में भी विश्वास रखते हैं। और इसीलिए इनका स्वास्थ्य ठीक बना रहता है। हालांकि ये लोग थोड़े मोटे होते हैं क्योंकि इन्हे खाने पीने का काफी शौक होता है। इन्हें घूमना भी काफी पसंद है। ये अनुशासन प्रिय भी होते हैं और अपने हर काम को अनुशासन में रहकर ही करते हैं। वहीं ये लोग सेना या पुलिस में जाना भी पसंद करते हैं।