आज करिए भगवान राम की नगरी अयोध्या में स्थित कनक भवन मंदिर के दर्शन
मान्यता है कि श्री राम विवाह के पश्चात, माता कैकेई ने देवी सीता को मुंह दिखाई में कनक भवन दिया था. जिसे भगवान श्री राम और मां सीता ने अपना निज भवन बना लिया. कनक भवन में मां सीता और श्री राम के अलावा किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं थी, श्री राम से विनती के बाद हनुमान जी को आंगन में स्थान मिला था.