A

जानिए क्या है दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर की विशेषता | 3 अगस्त, 2019

आज हम आपको कराने जा रहे हैं प्राचीन हनुमान मंदिर के दर्शन ये मंदिर दिल्ली के क्नॉट प्लेस इलाके में स्थित है। इस मंदिर को लेकर भक्तों में गहरी आस्था है मान्यता है। कि ये मंदिर महाभारत कालीन है संत तुलसीदास जी ने भी इस मंदिर के दर्शन किए थे। और यहां हनुमान चालीसा की कुछ पंक्ति रचित की थी वर्तमान इमारत आंबेर के महाराजा मान सिंह प्रथम ने 16वीं शताब्दी में बनवायी थी। हर मंगलवार और शनिवार को यहां मेले जैसा माहौल रहता है आप भी कीजिए इस प्राचीन हनुमान मंदिर के दर्शन।